द एचडी न्यूज डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान आज नीतीश सरकार के खिलाफ बिहार बचाओं यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि शेर का बच्चा हूं, ना झूकूंगा, ना टूटंगा. बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव से ही सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग पासवान हमलावर हैं. हमला करने के लिए कोई भी मुद्दा पर उन्हें नहीं छोड़ते हैं.
लोजपा (रामविलास) की ओर से राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ बिहार बचाओ यात्रा का 15 फरवरी को पटना में आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए राज्य के सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंच गए हैं. राजभवन मार्च के समर्थन में राजधानी के सभी प्रमुख क्षेत्रों में पार्टी के नेताओं की ओर से होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और पार्टी का झंडा लगाया गया है. वहीं, पार्टी कार्यकर्ता जो इस बिहार बचाओ यात्रा में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हैं उनके लिए आवास पर खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है, जिसका चिराग पासवान ने जायजा भी लिया है.
वहीं, दूसरी ओर विभिन्न जिलों में पार्टी के नेताओं द्वारा इस आयोजन में बड़ी भागीदारी के लिए लगातार सघन अभियान भी चलाया गया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि बिहार बचाओ राजभवन मार्च पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व में पटना के गांधी मैदान के पास स्थित जे पी गोलम्बर से शुरू होकर राजभवन तक किया जाएगा. इसके बाद पार्टी की ओर से महामहिम राज्यपाल को प्रदेश की कुव्यवस्था से संबंधित ज्ञापन सौंपा जायेगा. पार्टी अपने ज्ञापन के माध्यम से बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग राज्यपाल से करेगी.
बिहार बचाओ राजभवन मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित पार्टी के अन्य कई नेता और बड़ी संख्या में जिलों के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस बीच राजभवन मार्च की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान सहित अन्य कई नेताओं के साथ जे पी गोलम्बर गए. वहीं, इस आयोजन की सफलता के लिए उन्होंने पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श भी किया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट