PATNA : आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अपना 23वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं के संग पिता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद चिराग पासवान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. बता दें कि, सीएम नीतीश कुमार ने यह तय किया है कि आने वाले समय में वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
जिसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि, नीतीश कुमार एक ऐसे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जहां उनको अपनी आंखों का इलाज कराने दूसरे प्रदेश जाना पड़ता है, तो आम लोग क्या ही करेंगे। नीतीश कुमार के गठबंधन के सदस्य उनकी कार्यशैली पर सवाल नहीं उठाते हैं. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार अपनी उपलब्धियां बताएं, उन्होंने आज तक क्या किया है ? विभिन्न राज्य जहां अपने प्रदेश को विकसित करने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं, वह बताएं।
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि, मुख्यमंत्री ने पिछले 17 सालों में सभी को पीछे धकेला है, ये नीति आयोग की रिपोर्ट बता रही है. बिहार में अपराध बढ़ता ही जा रहा है और कोई भी काम नहीं हो रहा है. वहीं, इस दौरान चिराग पासवान ने पार्टी की रणनीतियों को भी बताया. उन्होंने कहा कि, आगामी चुनावों में बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट सोच को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे और चुनाव जीतेंगे. जनता का भरोसा हमारे लिए बढ़ता ही जा रहा है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट