पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. खास बात यह है कि बिहार चुनाव में वो एनडीए से अलग होने के बाद भी बीजेपी के लिए नरम रुख अख्तियार किए हुए हैं. चिराग ने अब नीतीश पर बीजेपी से भितरघात करने का आरोप लगाया है.
चिराग ने ट्विटर पर लिखा कि पिछली बार आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के आशीर्वाद से आदरणीय नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए. इस बार कहीं आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर आदरणीय लालू प्रसाद जी के शरण में ना चले जाएं साहब.

एलजेपी अध्यक्ष ने लिखा कि नीतीश कुमार ने साज़िशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट के जगह कम सीटें दी है. आज नीतीश जी को 121 सीटें चाहिए थी वहीं अपने राजनैतिक गुरु आदरणीय लालू यादव के साथ 101 पर मान गए थे लेकिन भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए. पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को.

पासवान ने आगे कहा कि जो भीतरघात आदरणीय नीतीश जी ने लोकसभा के चुनाव में लोजपा प्रत्याशीयों से किया था वही अब वह भाजपा प्रत्याशीयों के साथ कर रहे हैं. लोजपा के जैसे भाजपा के ऐहसानो को भूल मत जाइएगा. मात्र अपने कुर्सी की रक्षा के लिए बिहार के पांच वर्ष बर्बाद किया साहब ने.
