द एचडी न्यूज डेस्क : बांका जाने से पहले लोजपा ररामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान आज पटना में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार के बांका में बीते दिनों जिस तरीके से एक बच्ची के साथ बर्बरतापूर्ण यौन शोषण किया गया. इसी मामले को लेकर बच्ची के पिता और एक सोशल एक्टिविस्ट योगिता भयाना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे, मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. जिसके बाद बच्ची के पिता और एक्टिविस्ट मुख्यमंत्री आवास के बाहर ही धरने पर बैठ गए. सचिवालय थाने की पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. एक्टिविस्ट को कहा गया कि महिला हो महिला की तरह रहो.
सांसद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. चिराग ने कहा कि महिला के साथ पुलिस द्वारा जिस तरीके से बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया वह गलत है. यह वही महिला है जिसने निर्भया कांड में न्याय दिलाने का काम किया था. अपराधियों को सूली पर फांसी की सजा दिलवाई थी. लेकिन बिहार में आने के बाद उनके साथ इस तरह का सलूक करना काफी निंदनीय है. यही वजह है कि कहीं ना कहीं बिहारियों के साथ दूसरे प्रदेशों में दुर्व्यवहार किया जाता है.
वहीं शराबबंदी कानून में हुए नए संशोधन को लेकर चिराग ने कहा कि यह कानून के साथ पूरी तरह खिलवाड़ है. बिहार के सारे कानून की किताबों को आग लगा देना चाहिए. सिर्फ शराबबंदी कानून की किताब को छोड़कर और बार-बार कानून में संशोधन साफ बताता है कि सरकार कानून के साथ खिलवाड़ कर रही है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
