द एचडी न्यूज डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना पहुंचते ही एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे की मांग लगातार उठा रहे हैं अगर वाकई में यह इसे चाहते हैं तो भाजपा से अलग हो. विभिन्न राजनीतिक दल उनका इस मामले में समर्थन कर रही है. लेकिन वह सिर्फ विरोध कर रहे हैं अलग नहीं हो रहा है क्योंकि वह अपनी राजनीति करना चाहते हैं. भाजपा का विरोध कर अन्य विरोधी दलों का समर्थन चाहते हैं ताकि कोई उन्हें पीएम का दावेदार बनाएं.
बिहार में विधान परिषद चुनाव होना है. उसके पहले ही चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान कर दिया है. चिराग ने कहा कि हम एकला चलो की राजनीति पर विश्वास करते हैं. कई बड़े राजनीतिक दल हैं लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव में किसी ने अकेले चुनाव नहीं लड़ा था यह दम सिर्फ चिराग पासवान में है.
उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद चुनाव का नोटिफिकेशन नहीं हुआ है. जैसे ही नोटिफिकेशन होगा, इसकी घोषणा कर दी जाएगी. वहीं इशारों इशारों में चिराग पासवान ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में पार्टी को मजबूत किया जाएगा. जितने भी राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे सभी में पार्टी की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट