द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के बाद एक बार फिर पक्ष और विपक्ष में खींचतान जारी है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव के बाद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. दरअसल, राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ एक बयान दिया. जिसके बाद चिराग ने इस बात को लेकर नीतीश कुमार पर ही निशाना साधा है.
लोजपा प्रमुख ने कहा कि नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच तो साझा करते हैं, लेकिन राहुल गांधी के दिए बयान की एक बार भी उन्होंने निंदा नहीं की है. क्यों बोलने से परहेज करते हैं नीतीश कुमार.

आपको बता दें कि पंजाब में दशहरा के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रधानमंत्री का दशहरा पर पुतला दहन किया गया होगा. इस बात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ये भारत की इतिहास में पहली बार हुआ है, जब कहीं दशहरा पर पीएम का पुतला बनाकर जलाया गया हो.