द एचडी न्यूज डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भोला पासवान शास्त्री के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
चिराग पासवान ने कहा कि शोषितों, दलितों व वंचितों के नेता स्व. भोला पासवान शास्त्री ने आजीवन बिहार एवं बिहारवासियों की सेवा की और अपना पूरा जीवन ईमानदारी और कर्मठता के साथ व्यतीत किया. जिसका परिणाम है कि आज उनका पूरा परिवार आर्थिक तंगी के कारण बदहाली का जीवन जीने के लिए मजबूर है.
चिराग पासवान ने पत्र में आगे कहा कि हमने भोला पासवान शास्त्री के परिवार की आर्थिक मदद की. उनके परिवार को चिराग पासवान ने एक लाख ग्यारह हजार रुपए की राशि प्रदान की. चिराग पासवान ने सीएम नीतीश ने भी आर्थिक मदद करने का अनुरोध किया है. साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.