PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलासर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना पहुंचे। वहीं धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात पर बोले देखते हैं ,कल तक अभी बाबा पटना में हैं फिर क्या प्रोग्राम बनता हैं। बता दें धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर चिराग ने कहा कौन क्या कहता है देश अंततोगत्वा संविधान के हिसाब चलता है और आगे भी चलेगा।
साथ ही अपने बयान को जारी रखते हुए चिराग बोले बाकी कौन अपनी आस्था के आधार पर उनका विश्वास किस में है, उसके हिसाब से लोग चलते हैं। वहीं कर्नाटक चुनाव परिणाम पर बोले चिराग हर चुनाव एक अलग चुनाव होता है और मैंने हमेशा इस बात को कहा हर चुनाव को इंडिविजुअली देखना चाहिए। कर्नाटक में जिस तरह से परिस्थिति थी और जिस तरह के परिणाम आए वह कर्नाटक तक ही सीमित है। उसका कोई असर 2024 चुनाव पर नहीं पड़ेगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट