बिहार में कोरोना को लेकर एक तरफ जहां लोगों में खौफ है तो वहीं दूसरी तरफ इस पर जमकर राजनीति भी हो रही है। इसी बीच कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तय किया है कि विशेषज्ञों की एक टीम बिहार आएगी और हालात का जायजा लेगी। केंद्र के इस फैसले पर चिराग पासवान ने धन्यवाद देते हुए ट्वीट कर लिखा कि ‘’बिहार में जिस प्रकार कोरोना ने अपने पैर पसारें है और जैसे विस्फोटक हालात बनते जा रहे थे यह बिहारीयों के लिए यकीनन चिंता का विषय था जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार में केंद्र सरकार के तरफ से कोरोना से बचाव के लिए एक टीम भेजने का निर्णय लिए है जिससे हालात को क़ाबू में लाया जा सके। कोरोना को बिहार में नियंत्रण में लाने के लिए व बिहारीयों को इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने जो टीम बिहार भेजना निर्णय लिया है उसके लिए आदरणीय प्रधान मंत्री @narendramodi जी और केंद्र सरकार को धन्यवाद। @PMOIndia’’
बेशक केंद्र ने टीम भेजने का निर्णय लिया हो लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है यह कवायद चुनाव के वक्त में खुद को जनता के प्रति संजीदा दिखाने की एक सियासी कवायद हो, ऐसे में जरुरी है कि टीम भेजने के अलावा व्यवस्था में सुधार कर कोरोना को कंट्रोल करने की दिशा में सरकार कोई अहम फैसले ले।