द एचडी न्यूज डेस्क : स्व. रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके पुत्र व लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान राजधानी पटना में श्राद्धक्रम के कार्यक्रम में जुए हुए हैं. पटना घाट पर अपने पिता का श्राद्धक्रम का कार्यक्रम किया. रामविलास पासवान का निधन कुछ दिन पहले दिल्ली में हुआ था. उनके निधन के बाद घर के साथ-साथ राजनीतिक करियर उनहीं पर आ गया है.
आपको बता दें कि बिहार विस चुनाव में मतदान की तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, चुनाव और भी दिलचस्प होता जा रहा है. खासकर लोजपा और भाजपा के रिश्तों पर जहां भाजपा के हाईकमान तक ने साफ तौर कहा है कि वो उनके गठबंधन में लोजपा नहीं हैं. वहीं लोजपा प्रमुख ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है कि भाजपा कह दे कि अगर जदयू के साथ आंकड़े नहीं आए तो लोजपा का समर्थन नहीं लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस बार 200 प्रतिशत नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. कोई भी कितना प्रयास कर ले मैं प्रधानमंत्री की बुराई क्यों करूं. अगर मंच से नीतीश कुमार मेरा नाम लेकर मेरी बुराई कर संतुष्ट हो रहे हैं तो वो संतुष्ट हो जाएं. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा के नेता सिर्फ नीतीश कुमार को खुश करने के लिए बयान दे रहे हैं.

वहीं उन्होंने 143 सीटों पर चुनाव लड़ने के मामले पर कहा कि पापा कहा करते थे कि शेर अकेला जंगल में लड़ता है. अगर मैं शेर का बच्चा हूं तो अकेला जंगल में लड़ रहा हूं और जीतूंगा, वरना गीदर की तरह मारा जाउंगा. इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव में लोजपा की जीत होगी.