द एचडी न्यूज डेस्क : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. पटना सिटी बालिका गृहकांड की बच्ची जिस तरीके से बता रही है कि उनके साथ यौन शोषण किया जाता था. इससे मुख्यमंत्री के प्रशासन पर सवाल खड़े होते हैं.
चिराग ने आगे कहा कि केंद्र सरकार का यह नारा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. लेकिन जिस तरीके से बेटियों के साथ ऐसे कुकृत्य हो रहे हैं. वह कहीं ना कहीं नीतीश कुमार के प्रशासन पर सवाल खड़े करते हैं. भाजपा को भी उसको लेकर कड़ा स्टैंड लेना चाहिए, क्योंकि भाजपा भी उनके सहयोगी हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट