द एजडी न्यूज डेस्क : मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सबुह सात बजे से जारी है. इस बीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई से सांसद चिराग पासावन आज दिल्ली से पटना लौटे हैं. उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि हमारा वहां कोई प्रत्याशी नहीं है और मैं किसी को कुछ नहीं कहूंगा, जनता अपने स्वविवेक से निर्णय लें.
चिराग ने आगे कहा कि पिछले विधानसभा के चुनाव में भी जनता ने स्वयं निर्णय लिया था. एक बात स्पष्ट कर दी थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई भी जनादेश नहीं मिला था. बोचहां में नीतीश कुमार नहीं लड़ रहे हैं लेकिन उनके सहयोगी बीजेपी चुनाव लड़ रही है. वहां की जनता इस बात को जानती है कि आने वाले समय में उनका प्रतिनिधित्व कौन बेहतर कर सकता है. अपनी तरफ से कोई राय मशवरा बोचहां की जनता को नहीं देना चाहता. बोचहां की जनता को बुद्धि और विवेक को मैं चुनौती नहीं दे सकता.
चिराग ने आगामी 14 अप्रैल को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती लोजपा रामविलास मनाएगी. इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि हमने 12 जनपद में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई है. हम इसको पूरे बिहार के कोने-कोने में लगाएंगे. हमने बिहार सरकार से भी बर्खास्त किया था लेकिन बिहार सरकार ने इसको लेकर कोई पहल नहीं किया है. जिसके बाद अब पार्टी की ओर से यह कार्यक्रम किया जाएगा.
चिराग पासवान ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. चिराग ने कहा है कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम रामविलास पासवान के नाम पर रखा जाए. जिससे आने वाली पीढ़ियों को उनके बारे में पता चल सके. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सोमवार को मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम लोजपा के संस्थापक एवं ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित आदरणीय रामविलास पासवान के नाम पर रखे जाने का आग्रह किया एवं इसी संदर्भ में उन्हें पत्र दिया.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट