द एचडी न्यूज डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अधय्क्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान अभी थोड़ी देर पहले दिल्ली से पटना लौटे हैं. पटना एयरपोर्ट पर भागलपुर बम ब्लास्ट पर चिराग पासवान ने कहा कि घटनाएं घटती है, ईमानदारी से जांच नहीं होती है. तथ्यों के साथ सच सामने नहीं आता है, इसीलिए अपराधी छुट्टी रहते हैं. ब्लास्ट कैसे हुआ, कौन-कौन इसके लिए जिम्मेदार है, कहां लापरवाही हुई जांच का विषय है.
चिराग ने बिहार विधान परिषद चुनाव पर कहा कि मेरी पार्टी लगभग 10 से 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. प्रदेश के संसदीय बोर्ड द्वारा जानकारी मिली है. कई नामों पर चर्चा होकर चयन कर लिया गया है. कुछ दिनों पहले हुलास पांडे ने कुछ नामों की सूची भी साझा की है. आने वाले दिनों में बाकी के नामों की सूची भी साझा कर दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश चुनाव पर बोले चिराग
उन्होंने कहा कि माहौल का जिक्र करना कहीं ना कहीं प्रदेशवासियों के बुद्धि को चुनौती देना है. सातवें चरण में मतदान हुआ है. लोगों ने सोच समझकर अपने मत का प्रयोग किया है. यह उम्मीद करते हैं जो भी सरकार बने जनता के हित की सरकार हो, जनता के भावनाओं को समझें.
चिराग ने कहा कि एग्जिट पोल पर ज्यादा में टिप्पणी नहीं करता हूं. बीजेपी जीते या कोई भी दल जीते, वहां पर जनता की भावनाओं को समझने वाली सरकार चाहिए. चिराग ने आगे कहा कि हमलोगों का प्रयास उत्तर प्रदेश में जनाधार को बढ़ाना है. कुछ जगहों पर उत्तर प्रदेश में हमलोगों ने भी चुनाव में कैंडिडेट उतारे थे. आने वाले समय में जिस तरीके से बिहार में पार्टी का जनाधार मजबूत कर रहे हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब दूसरे राज्यों में भी काम करेंगे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट