द एचडी न्यूज डेस्क : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार को घेरते नजर आ रहे हैं. सात ही महागठबंधन को भी आड़े हाथों ले रहे हैं. आज फिर से चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में इस बार भाजपा और लोजपा की सरकार बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि जदयू और महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार अब बिहार के सीएम नहीं बनेंगे.
दरअसल, दूसरे चरण का चुनाव खत्म हो गया है. तूसरे चरण का प्रचार कार्यक्रम जारी है. इसको लेकर नीतीश कुमार सीमांचल में दौरे पर हैं. इसी कड़ी में नीतीश कुमार पर चिराग पासवान ने जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि पिछले दोनों चरणों में जदयू बहुत पीछे रह गई है. वहीं महागठबंधन का भी अता पता नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डर के कारण सीमांचल का रुख कर लिया है. लेकिन इससे कुछ होना जाना नहीं है.
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार महागठबंधन सीमांचल की सीटों पर जीतने का दावा कर रहा है, मै उसे समझ सकता हू. उन्होंने कहा कि वे किस आधार पर दावा कर रहे हैं, ये लोग भी जान रहे हैं. चिराग ने आगे कहा कि इस बार कोई नया समीकरण नहीं चलने वाला है. महागठबंधन जिस वोट बैंक की पॉलिटिक्स देख रहा हैं वे सब ध्वस्त होने वाला है. चिराग ने कहा कि इस बार बिहार में विकास का मुद्दा ही चलेगा. बिहार की जनता सिर्फ और सिर्फ रोजगार और पलायन की तरफ देख रही है.