पटना : तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 अन्य लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद देश में शोक की लहर है. सभी इस हादसे के बाद चकित हैं. पूरे हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि कारणों का पता लगाया जा सके. इधर, राजनीतिक दलों के नेताओं ने मामले की सख्ती से जांच की मांग शुरू कर दी है.
चिराग ने कही ये बात
इसी क्रम में लोजपा (राम विलास) के अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने भी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद हादसा है. ये शायद इतिहास की पहली घटना होगी कि जिसमें इतने बड़े पद पर कोई व्यक्ति है और उनकी इस तरह मृत्यु हो जाए. मुझे लगता है कि इस मामले की सख्ती से जांच होनी चाहिए. इसके पीछे क्या कारण है, ये लोगों के सामने जरूर आना चाहिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट