PATNA :लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज अपने पैतृक गांव खगड़िया के शहरबन्नी पहुंचे।वहां पहुंचते ही सबसे पहले चिराग पासवान ने पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान जी, दादा जी एवं दादी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशिर्वाद लिया।उसके बाद वे अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी के पास पहुंचे. चिराग ने बड़ी मम्मी का आशीर्वाद लिया. इस दौरान राजकुमारी देवी ने उन्हें सीने से लगा लिया. मां-बेटे का प्रेम देख वहां मौजूद लोग भावुक हो गए.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार की राजनीति में जो भी गतिविधियां होती हैं, उस पर चिराग पासवान की हमेशा नजर रहती है. इसके साथ ही चिराग पासवान राजनीति से जुड़े तमाम मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते है। अब थोड़ी फुर्सत निकालकर वे आज अपने पैतृक गांव पहुंच गए हैं.जिससे देखने के लिए गांव के तमाम लोग जुट गए और काफी खुश भी हो गए।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट