PATNA: बीएससी पेपर लीक मामले पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की तरफ से जमुई के सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश से सवाल पूछा है। ट्वीट करते हुए चिराग पासवान ने लिखा है कि बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग का पेपर लीक होने की घटना चिंता का विषय है। प्रदेश में इतना बड़ा पेपर लीक होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है।
आखिर कब तक बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ ऐसे ही खिलवाड़ होता रहेगा चिराग पासवान यहीं नहीं रुके उन्होंने रिट्वीट करते हुए नीतीश से जवाब मांगा है और कहा है कि बिहार को शर्मसार करने वाली इस घटना पर सीएम नीतीश जवाब दें।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट