PATNA : बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर सियासत जारी है. इसी क्रम में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शिक्षा मंत्री पर बड़ा हमला करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा चैलेंज दे दिया है. दरअसल, चिराग पासवान ने कहा कि, शिक्षा मंत्री का बयान अशोभनीय और निंदनीय है. एक प्रदेश के शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी है देश को एकजुट रखें और छात्रों में एकता का भाव देखें लेकिन यहां तो शिक्षा मंत्री बंटवारे की राजनीति कर रहे हैं तो ऐसे प्रदेश के हालात क्या होंगे.
शिक्षा मंत्री उन्हीं नेताओं से सीख रहे हैं जो प्रदेश का बंटवारा करके राजनीति में बने रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखकर हमेशा दलित, महादलित, अति पिछड़ा और पिछड़ा करके हिंदू-मुस्लिम करते रहे हैं. इसको लेकर मैं चुनौती देता हूं कि अगर आप में हिम्मत है तो आप श्री रामचरितमानस को बैन करके दिखाएं। अगर आप सही में रामचरितमानस को खराब मानते हैं तो आप इसे बैंन करके दिखाइए। आपके बोलने से कुछ नहीं होने वाला है लेकिन अब हिम्मत नहीं है और आप करेंगे नहीं.
आपके इस बयान से बिहार की राजनीति को साधने के लिए खास तौर पर जो ज्वलंत विषय है आज के तारीख में चिंता होनी चाहिए थी. बक्सर को लेकर मुख्यमंत्री ने इसका समाधान कुछ नहीं निकाला. नीतीश कुमार एक तरफ समाधान यात्रा निकालते हैं दूसरी ओर समाधान करने के बजाय और बढ़ाने का काम करते हैं. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि, क्यों नहीं शिक्षा मंत्री को कैबिनेट से तत्काल बर्खास्त कर देते हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट