PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहे अत्याचार पर चिंता जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र के माध्यम से तमिलनाडु की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। साथ ही कहा कि ,सीएम नीतीश कुमार तमिलनाडु मामले में एक्शन लीजिए।
इसके साथ ही तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने देश के गृहमंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी को लिखा पत्र है।चिराग पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर बिहारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है.
साथ ही अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है कि ,पिछले दो दिनों से लगातार सोशल मीडिया एवं समाचार के माध्यम से तमिलनाड में रह रहे बिहारियों पर अत्याचार की खबरे सामने आ रही हैं। कई विचलित करने वाली तस्वीरें वीडियों भी सामने आये हैं, कई बिहारी जो तमिलनाडु में रह रहे है उन्होंने मुझसे संपर्क कर इन खबरों को सत्य बताया परंतु तमिलनाडु का स्थानीय प्रशासन इन खबरों को भ्रामक बता रहा है।
अतः आपसे आग्रह करता हूँ कि अपने स्तर पर जांच कराकर सच और झूठ का फैसला करें। यदि यह भ्रामक खबर है तो उन लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो देश की एकता और अखण्डता को खंडित करने का काम कर रहे हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट