जमुई : जिले के सिकंदरा में मां नेतूला के दर्शन करने पहुंचे लोजपा नेता नवादा सांसद चंदन सिंह ने कहा कि समय आएगा तो मुख्यमंत्री के दावेदार चिराग पासवान होंगे. जमुई के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित ‘मां नेतूला’ मंदिर में माता के दर्शन के लिए लोजपा नेता नवादा सांसद चंदन सिंह पहुंचे. लोजपा नेता सूरजभान सिंह ने मीडियाकर्मियों ने पूछे कुछ सवाल के मौके पर दोनों नेताओं ने इस प्रकार जबाब दिया.
एक सवाल के जबाब में नवादा सांसद चंदन सिंह ने कहा कि समय आएगा तो मुख्यमंत्री के दावेदार भी चिराग पासवान होंगे. साथ ही कहा कि वोट बैंक देखिए. लोगों में लोकप्रियता और युवाओं में जो जोश है उसको देखिए. मुख्यमंत्री का ख्वाब देखना कोई खराब चीज नहीं है.
वहीं मौके पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए लोजपा नेता सूरजभान सिंह ने एक सवाल के जबाब में कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव में हवा भी नहीं लगी. कहां से कौन चुनाव लड़ेगा उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी हवा नहीं लगेगा. आगे उन्होंने कहा कि लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, जमुई सांसद लोजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक साथ बैठक कर क्लियर कर लेंगे कोई जान भी नहीं पाएगा. एक अन्य सवाल के जबाब में कहा कि 53-54 तो छोड़िए 154 सीट भी दे देगा राजद तो के साथ नहीं जाएंगे. एनडीए गठबंधन पर कोई आंच नहीं आएगा.
अमित कौशिक की रिपोर्ट