PATNA – सांसद चिराग पसवान ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है उन्होंने तेजस्वी यादव के 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर कहा तेजस्वी की संगत बदल गयी है। इसलिए अपने बयान से मुकर रहे है और जहा वो गए है हम उनकी मजबूरी को समझ सकते है। दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी के घोषणा पत्र के जरिए वादा किया था कि वह सरकार में आने पर 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे।
वही जहरीली शराब से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को भी चिराग ने होने आड़े लिया और कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवेदना खत्म हो गयी है। जब शराब बिक रही है तब तो लोग खरीद रहे है। इनको शराबबन्दी में खामी नही दिख रही है।आपको बता दे बिहार में जहरीली शराब से कई लोगो की मौत के मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया था की हम तो इसको लेकर के लगातार अभियान चलाते रहते हैं समाज सुधार अभियान भी चलाया जाता है। अब तो सब जगह शराब कारोबारी पकड़ा भी जा रहा है और हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं शराब पियोगे तो मरोगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट