PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा आज सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई। करीबन 50 लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। सदस्यता अभियान को देखते हुए बिहार के दूरदराज इलाकों से लोग पार्टी कार्यालय पहुंचे।
सदस्य बनने आए पटना कार्यालय में तमाम सदस्यों ने कुछ सहयोग राशि की मदद से पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता अभियान के मौके पर जमुई सांसद सह पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि हमारी पार्टी को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जब हमारे पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान के गुजर जाने से चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी को सीज कर दिया।
अब जो नाम मिला है उससे हम अब अपने आप को गर्व महसूस करते हैं क्योंकि हमारे पिता के नाम से जुड़ा हुआ यह पार्टी है। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम जवाब देंगे। आगे भी लक्ष्य बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट