PATNA : बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन को लेकर जबरदस्त विरोध हो रहा है। इतना ही बागेश्वर बाबा को लेकर बिहार में राजनीति का स्तर कितना गिर चूका है कि अब बात महिलाओं के कपड़े तक आ गई है। आपको बता दें कि बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने बागेश्वर बाबा मामले में विवादित बयान दे दिया है। जिसके बाद बिहार में सियासत शुरू हो गया है।
इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पटना पहुंचे। इसको लेकर आज चिराग पासवान ने कहा कि सरकार को लोगों की जरूरत पूरा करने से कोई मतलब नहीं है। उनको बस यह मतलब है कि लोगों की आस्था किसमें है बार-बार लोगों की आस्था और विश्वास का मजाक उड़ाना और उस पर बयानबाजी करना यही काम बच गया है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट