PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान यूं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आये दिन हमलावर बने रहते हैं. बिहार में अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं. लेकिन, बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए अब वे खुद ही बिहार को बचाने के लिए निकल पड़े हैं. दरअसल, चिराग पासवान ने पहले बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा दिया था और इसी नारे के अनुसार बिहार में काम किया.
वहीं, अब वे अपराध के खिलाफ पद यात्रा करने वाले हैं. बता दें कि, आरा में पिछले 9 दिनों में 9 हत्याएं हुई है. जिसको लेकर चिराग पासवान कल यानी कि 17 नवंबर को 12 बजे से “बिहार बचाओ पद-यात्रा” करेंगे. इस पद यात्रा में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता जुटेंगे और बिहार को बचाने को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. बता दें कि, कई बार चिराग पासवान को पीड़ित परिवार से भी मिलते हुए कई बार देखा गया है. कहीं भी कोई घटना होती है तो वे खुद उनके परिजनों से मुलाकात करते हैं.
इसके साथ ही न्याय की मांग करते हैं. वहीं, अब उन्होंने मुहीम छेड़ दी है. चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. आये दिन वे बिहार में अपराध को लेकर और सरकार पर हमला बोलते हैं. पिछले दिनों रोहतास में एक जनसभा के दौरान भी उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को जमकर कोसा था. वहीं, अब बिहार को बचाने के लिए वे खुद ही निकल पड़े हैं. चिराग पासवान ने अब एक नई मुहीम छेड़ दी है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट