PATNA :लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा,बिहार में क्या राजनीति हो रही है. सबको अपना ही पड़ा हुआ है यह सारे विषय पार्टी गठबंधन के अंदर के विषय हैं. बिहार के पास सुलझाने के लिए कई ज्वलंत समस्याएं चर्चा करने के लिए हैं। दरसरल बात यह है कि ,उपेंद्र कुशवाहा ने आज अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए और यहां तक कह दिया कि वह अपने बेटे की कसम खाकर कहे कि क्या उपेंद्र कुशवाहा अपने मन से जदयू में आए थे या फिर नीतीश कुमार ने उन्हें बुलाया था.
वही चिराग पासवान ने कहा ,जदयू में अब कुछ नहीं बचा है। जिस पार्टी के नेता ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर दूसरे दल के नेता को अपना नेता मान लिया है. ऐसे में उस पार्टी का अस्तित्व क्या बचता है.कल को नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के बाद उन्होंने इस बात को कबूल कर लिया है कि ,दूसरे दल का नेता उनका उत्तराधिकारी होगा। ऐसे में जदयू का भविष्य पूरी तरह से समाप्त है। जिसका भविष्य नहीं उसका वर्तमान क्या होगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट