PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली से पटना पहुंचे। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए चिराग पासवान ने कहा शुरू से हमारा स्टैंड क्लियर रहा है कि गठबंधन चुनाव के बाद भी किया जाएगा। हमारी प्राथमिकता है पार्टी के संगठन को मजबूत करना जनता के बीच जाना और इसी प्राथमिकता के साथ पार्टी का ध्यान केंद्रित है।
वहीं सुरजभान सिंह को लेकर के चिराग पासवान ने कहा ,वह अभी जहां पर हैं वहां की चिंता करें, जिनके साथ वह है और जिनके साथ मिलकर उन्होंने परिवार और पार्टी को तोड़ने का षड्यंत्र रचा उनकी चिंता वहां के लिए होनी चाहिए, मेरी चिंता करने के लिए पार्टी और पार्टी के तमाम कार्यकर्ता हैं। हम लोग उस दौर से बहुत आगे निकल चुके हैं।
साथ ही अपने चाचा पशुपति पारस के बयान पर चिराग प्रतिक्रिया देते हुए कहा ,अफसोस इसी बात का है कि उन्होंने कभी अपना माना ही नहीं, दिक्कत तो इसी बात की थी। पापा के जाने के बाद परिवार के सबसे बड़े वही थे। अगर उन्होंने मुझे अपना माना होता तो क्या पापा के जाने के बाद वह मेरे साथ ऐसा करते, क्या अगर मैं उनका अपना बेटा होता तो क्या वह मेरे साथ ऐसा करते। वहीं नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर चिराग पासवान ने कहा ,करे अच्छा बात है, ये प्रयास कई बार पहले कर चुके हैं ।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट