पटना: इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से आ रही है। सूत्रों की माने तो एलजेपी अपना रिश्ता एनडीए से तोड़ सकती है। बताया जा रहा है कि नीतीश से नाराज चल रहे चिराग पासवान किसी भी वक्त एनडीए से अलग होने का फैसला कर सकते हैं। दरअसल आज चिराग ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वीसी के जरिए एक बैठक की। चिराग ने बैठक में सभी को संबोधित अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सभी सीटों के तमाम बुथों पर अपनी तैयारी तेज कर दें। चिराग ने इशारों ही इशारों में बता दिया कि एलजेपी कार्यकर्ताओं को किसी के सहारे चुनावी अभियान में कूदने की जरुरत नहीं है। चिराग ने सीधा संकेत देते हुए सभी सीटों पर तैयारी मजबूत करने की बात कही है।
चिराग के इस संदेश से राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है कि अब वह नीतीश के साथ एनडीए में नहीं रहना चाहते। दरअसल चिराग पासवान पिछले कई महीनों से नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोले दिख रहे हैं। नीतीश के शासन की खामियों पर उन्होंने मुखर होकर हमला बोला है। यही वजह है कि चिराग और नीतीश के बीच रिश्तों में दरार के संकेत मिल रहे हैं।
