PATNA :बिहार में बढ़ती घटनाओं को लेकर चिराग पासवान ने आज प्रेस वार्ता किये। जिसमें चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए बोले ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तो किसी चीज की जानकारी ही नहीं रहती है ,अपराध हो जाता है और उसके बाद जब मुख्यमंत्री से सवाल पूछे जाते हैं.इसके साथ ही चिकित्सकों की समस्या को उजागर करते हुए बोले कि ,बिहार में होम्योपैथी को षडयंत्र के तहत समाप्त करने का प्रयास हो रहा है.
आपको बताते चले की बिहार सरकार के बारे में चिराग पासवान का कहना है की बिहार सरकार ने 2016 में की शराबबंदी और उसके बाद होम्योपैथिक डॉक्टरों को परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं होम्योपैथिक को लेकर उनका कहना है कि ,भारत जैसे देश में लोग आयुर्वेद और होम्योपैथिक पर भरोसा करते है.मुझे खुद होम्योपैथिक पर भरोसा है.आयुर्वेद को बढ़ावा बस प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार दे रहे है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट