द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. इस मौके पर तेजस्वी ने रविवार की रात ही परिवार के साथ केक काटा. वहीं इधर पिता लालू यादव ने भी फ़ोन पर बात कर तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी.
तेजस्वी यादव आज तेजस्वी यादव आज 31 साल के हो गए हैं. इस मौके पर राजद समर्थकों में वधाई देने की होड़ लगी हुई है. इसी कड़ी में कई नेताओं ने भी तेजस्वी को शुभकामनाएं दी हैं. हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी के बाद अब लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी तेजस्वी को जन्मदिन पर विश किया है.

आपको बता दें कि बड़ा होने के कारण चिराग पासवान ने तेजस्वी को ट्वीट में भगवान का दर्शन करने की सलाह दी. तेजस्वी का दिन शुभ होने की मंगल कामना भी की. साथ ही तेजस्वी के लिए लंबी उम्र की कामना भी की है. अपने ट्वीट में चिराग ने लिखा है कि जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है आप दीर्घायु हों और अपने जीवन को सफल बनाने मे कामयाब रहे. आज आप का जन्मदिन है, भगवान के दर्शन व आशीर्वाद से आप का दिन शुभ हो.