पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर फिर बयानबाजी शुरू हो गई है. एक तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सवाल पूछा है तो दूसरी ओर जेडीयू भी हमलावर है. ऐसे में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के एक बयान पर शनिवार को एलजेपी (चिराग गुट) के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने आपत्ति जताई.
उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल सर्टिफिकेट देने वाले कौन होते हैं कि एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन है? वो चुनाव आयोग के कोई अधिकारी नहीं हैं. स्पष्ट करते हुए कहा कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ही हैं.
एक बयान जारी कर कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के संस्थापक रामविलास पासवान दूसरे आंबेडकर हैं. उनके खून-पसीने से सींची हुई यह पार्टी है. ऐसे में उनके अंश चिराग पासवान ही एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बोलते हैं कि कुछ लोग दिन में सपने देखते हैं. वो यह जान लें कि बिहार की जनता ने जेडीयू को 73 से 41 पर ला दिया था. बिहार की जनता चिराग पासवान के साथ एकदम मजबूती से खड़ी है.
कृष्णा सिंह कल्लू ने आगे कहा कि उपचुनाव में इसका जवाब बिहार की जनता ही देगी. चिराग पासवान जेडीयू के तमाम नेताओं के सपने में 24 घंटे आते हैं इसलिए वे लोग भयभीत हो गए हैं. इन तमाम लोगों को जो पेट में दर्द हो रहा है, आगामी बिहार विधानसभा उपचुनाव में बिहार की जनता दवाई रख चुकी है. इन्हें दवाई देकर बिहार की राजनीति और मानचित्र से समाप्त कर देगी.