खगड़िया : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान खगड़िया में अपने भाई और सांसद प्रिंस राज के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया. इस दौरान आसपास खड़े लोग चिराग के साथ सेल्फी लेने लगे. चिराग पासवान अपने भाई प्रिंस खगड़िया के अलौली विधानसभा सीट पर वोटिंग की.
चिराग ने प्रक्रियाएं पूरी कर वोट डाला. वोट डालकर बाहर निकले चिराग ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में तीनों चरण महत्ववपूर्ण हैं. यह मौका मतदाताओं को पूरे पांच साल बाद मिलता है. यदि अभी चूके तो भविष्य में पछताना पड़ेगा. उन्होंने हर मतदाता से मतदान जरूर करने की अपील की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमले करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि वह मुद्दों पर सवाल उठाते हैं. व्यक्तिगत आक्षेप किसी पर नहीं करते. उन्हों ने सात निश्चय और शराबबंदी में भ्रष्टाचार पर सवाल उठाया लेकिन विरोधी व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकसित बिहार हम सभी का लक्ष्य है. चिराग ने बिहार के लोगों से मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील की.

आज बिहार में दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सरकार के चार मंत्रियों श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, नंदकिशोर यादव और राणा रणधीर सहित 1463 उम्मीदवार मैदान में है. दो करोड़ 86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1,50,33,034 पुरुष, 1,35,16,271 महिला एवं 980 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. इनके अतिरिक्त 60,879 सर्विस मतदाता भी अपना वोट डालेंगे. निर्वाचन विभाग के अनुसार इस चरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाता 20,240 बैलेट पेपर के माध्यम से भी वोट करेंगे.