PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपीआर ) के सुप्रीमो चिराग पासवान वैशाली के बिदुपुर प्रखंड पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा वीर चौहरमल जी के जयंती समारोह में शामिल हुए। इस दौरान चिराग पासवान को अपार जनसमर्थन देखने को मिला। वहीं बता दें कि ,चिराग पासवान ने खुले मंच से भरी सभा में कहा कि, क्या आपलोग मेरा समर्थन देंगे ,तो भीड़ से आवाज आई जी जरूर।
आपको बता दें कि ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 2024 में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के दावे के बाद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपीआर) ने संकेत दिया कि ,उनकी पार्टी भी सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।साथ ही चिराग पासवान ने कहा , गठबंधन को लेकर बात चल रही है लेकिन तैयारी हर परिस्थिति की करनी पड़ती है।
वहीं कल पटना पहुंचने के बाद चिराग पासवान ने कहा था की हर पार्टी अपना दायरा बढ़ाना चाहती है। अमित शाह भी यही कर रहे हैं। हम सभी 40 सीटों पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।साथ ही उन्होंने कहा, बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्रों में एलजेपीआर का पार्टी कार्यालय और कार्यकर्ता है और वह अच्छी तरह से काम कर रहे हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट