PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज प्रेस वार्ता करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा सरकार अभी तक अपने किसी विभागों की रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं किया है। सरकार बदलती गई लेकिन सरकार की उपलब्धि जनता से साझा नहीं की गई है। मुख्यमंत्री अपनी उपलब्धियां आखिर क्यों नही बताते है।
इस बयान को जारी रखते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री नितीश कुमार सिर्फ अपनी कुर्सी बरकरार रखना चाहते है.हमारा लक्ष्य बिहार की जनता को सहयोग रखना है। आपको बता दें कि बिहार सरकार बिजली के दरों में 40% बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है.बिजली बढ़ोतरी से सिर्फ आम जनता को ही नहीं बल्कि उद्योगपतियों को भी होगी। जिस अधिकतम दर से दूसरे राज्य बिजली खरीदना बंद करते है हमलोग वहां से खरीदना शुरू करते है.अन्य राज्यों के मुकाबले हमारी बिजली की दरें काफी महंगी है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट