भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की मांग की है. एलजेपी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी. पार्टी ने कहा कि कोरोना वायरस और बाढ़ के कारण बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को टाला जाए.
एलजेपी ने कहा कि कोरोना महामारी अक्टूबर-नवंबर में और गंभीर हो सकती है, ऐसे में इस दौरान चुनाव कराने से लोगों की जिंदगी को खतरा होगा. एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया कि कोरोना के साथ-साथ बिहार का एक बड़ा हिस्सा बाढ़ से भी प्रभावित है. बिहार के 38 में से 15 जिले बाढ़ से ग्रस्त हैं. ऐसे में WHO और ICMR की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव कराना कठिन होगा.पार्टी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव का होना जरूरी है, लेकिन इसके लिए एक बड़ी आबादी को खतरे में डालना सरासर अनुचित है.
जाहिर है कोरोना और बाढ़ की बर्बादी के बीच नीतीश और मोदी का पूरा कुनबा समय पर चुनाव कराने के पक्ष में है. ऐसे में चिराग का अलग राह पर चलते हुए चुनाव आयोग को खत लिखकर चुनाव टालने की मांग आने वाले दिनों में एनडीए में दरार ला सकती है.