द एचडी न्यूज डेस्क : लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान के दिल्ली स्थित 12 जनपथ खाली हो गया है. इस बीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई से सांसद चिराग पासवान बेहद ही नाराज हैं. आज चिराग दिल्ली से पटना लौटे हैं. उनके स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए समर्थकों और चाहने वालों की भीड़ लगी थी. इस दौरान पत्रकारों से चिराग पासवान ने बातचीत की. बंगला खाली होने के बाद उनका दर्द छलका.
चिराग पासवान ने कहा कि बंगला खाली कराने के पीछे साजिश है. उन्होंने बंगला खाली करने के बहाने बेइज्जत करने की बात कही. चिराग ने कहा कि मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन केंद्र के एक बड़े मंत्री ने मुझे एक दिन पहले अपने घर पर बुलाया और उन्होंने बता दिया कि बंगला खाली हो जाएगी जो चाह कर भी रोका नहीं जा सकता है. चिराग ने कहा कि जिस तरीके से आपने उन्हें पद्म विभूषण दिया और आज उनकी बीवी और बच्चे को धक्के मारकर घर से बाहर निकाला. लोग देख रहे हैं, इसका जवाब जनता देगी.
केंद्र के एक मंत्री पर लगाया आरोप
चिराग ने कहा कि एक साल पहले मेरे पिता रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उनकी पत्नी और बच्चे को एक साल बाद बेइज्जत करके निकाला गया. मेरे पिताजी की तस्वीर पर लात रखी गई. हमलोग अभी नानी के घर रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे हैरत मुझे अपने चाचा पशुपति पारस की होती है कि किस तरह अपनी पार्टी का सम्मान नहीं किया और पार्टी तोड़ दी.
नीतीश कुमार के इशारे पर हो रहा
पशुपति पारस को लेकर आगे चिराग पासवान ने कहा कि जिन्होंने उन्हें पहचान दी, उन्हें और उनके परिवार को बेइज्जत किया जा रहा था और वह कुर्सी के कारण चुप्पी साधे रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर यह सब हो रहा है, लेकिन मुझे जितना प्रताड़ित किया जाएगा मेरा मनोबल उतना ज्यादा बढ़ेगा. मैं शेर का बेटा हूं, डरने वाला नहीं हूं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट