द एचडी न्यूज डेस्क : एनडीए से अलग होने के बावजूद लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी अलग राजनीति खेलने में लगे हुए हैं. एक तरफ वह खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताते हैं. दूसरी तरफ बीजेपी के नेता इस बात का खंडन करती है. शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने चिराग को कलयुगी हनुमान बता दिया था. और अब बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर चिराग को उनकी हैसियत बताने की बात कर दी है.
आपको बता दें कि 23 अक्टूबर से पीएम मोदी भी बिहार चुनाव के प्रचार प्रसार में शामिल होने वाले हैं. जिसको लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. ऐसे में बीजेपी की तरफ से बयानबाजी का दौर जारी है. गिरिराज सिंह ने चिराग पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि चिराग के मुंह पर तो राम है लेकिन वो मन में रावण का जप कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को उनको उनकी हैसियत बताएंगे.
इतना ही नहीं गिरिराज सिंह ने इसके पहले भी चिराग पर बड़ा बयान देते हुए कहा था कि चिराग बीजेपी और जेडीयू में कंफ्यूजन फैलाना चाहते हैं. उन्होंने सवाल किया कि चिराग को तेजस्वी यादव के विरोध में बोलते तो नहीं देखा? चिराग पासवान सिर्फ नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेत हैं तेजस्वी यादव के खिलाफ नहीं बोलते. उन्हें यह साफ करना चाहिए कि तेजस्वी के विरोध में वह क्यों नहीं बोलते हैं?