द एचडी न्यूज डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान पटना के सचिवालय थाने में बांड भरते दिखायी दिए. बता दें कि आज चिराग ने और उनकी पार्टी ने बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर बिहार बचाओ मार्च निकाला गया था. उसी को लेकर चिराग पासवान और उनकी पार्टी जेपी गोलंबर से राजभवन तक मार्च निकालकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने वाले थे. लेकिन आज दिन भर पुलिस और लोजपा कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी चली.
आपको बता दें कि डाकबंगला चौराहा से लेकर पटना हाईकोर्ट तक लोजपा नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते दिखे. लेकिन पुलिस बल की भारी तैनाती की वजह से उनलोगों की एक नहीं चली. यहां तक पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. साथ ही आंसू गैस के गोल भी दागे. उसके बाद पुलिस ने चिराग पासवान और उनके कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
चिराग पासवान को पुलिस सचिवालय थाने लेकर गयी. वहीं पर उन्होंने बांड भरा. चिराग ने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को लेकर राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपा. पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. चिराग पुलिस की जीप में राजभवन गए.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट