द एचडी न्यूज डेस्क : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. पत्र में चिराग पासवान ने भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए बिहार के जवानों के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
चिराग पासवान ने पत्र में लिखा है कि भारतीय जवान हमारी, हमारे परिवार की और देश की रक्षा करते हुए अपनी जान की परवाह नहीं करते है. उनकी शहादत के बाद उनके परिवार को कई तरीके की आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बिहार सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जो फौजी भाई सरहद पर देश की रक्षा करने में शहीद हुए है. उनके परिवार के किसी एक सदस्य को बिहार सरकार सरकारी नौकरी दें ताकि सरहद पर खड़े फौजी को देश की रक्षा करते समय अपने परिवार की या उनके भविष्य की चिंता ना सताएं और उनका मनोबल ऊंचा रहे.
जमुई सांसद चिराग पासवान ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को भी लेकर सीएम को चिट्ठी लिखे हैं. उन्होंने पत्र में कहा कि जिन लोगों ने ऐसे हालात बनाए जिसके कारण सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या करना पड़ा उन सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए. बिहार सरकार इस विषय पर हस्तक्षेप कर महाराष्ट्र सरकार से बात करे और सुशांत को न्याय दिलवाए ताकि भविष्य में कोई और गुटबंदी का शिकार ना हो.