द एचडी न्यूज डेस्क : लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान का सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमला जारी है. सात निश्चय में आयकर विभाग ने कार्रवाई की है. हमलोग बहुत दिनों से बोलते आएं है. सात निश्चय में भ्रस्टाचार है. नीतीश कुमार जीरो टोरलेन्स की बात करते हैं, लेकिन कॉमन जल, करप्शन और क्राइम हर जगह सिर्फ जीरो हैं. जांच सीएम तक जाती है तो आश्चर्य की बात नहीं.च
िराग पासवान ने कहा कि सात निश्चय के भ्रस्टाचार से मन नहीं भरा तो सात निश्चय पार्ट-2 ला रहे हैं. एक विधानसभा में बताएं जहां काम हुआ हो. जांच की बात से नीतीश कुमार घबरा गए हैं. वे व्यक्तिगत तौर पर कर रहे हैं. मैं व्यक्तिगत टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में लिख के दूंगा. पिछले पांच सालों में हर लोग सत्ता में रहे. राजद, कांग्रेस, जदयू और बीजेपी सब सत्ता में रहे. ये लोग जबाब दें आप सत्ता में रहते नौकरी क्यों नहीं दी. अब चुनाव में क्यों नौकरी दे रहे हैं.

चिराग यही नहीं रूके. उन्होंने कहा कि मुंगेर में दुर्गा भक्तों पर गोली चलाई गई. शराब के तस्करों पर क्यों नहीं कार्रवाई हुई. मैं धन्यवाद करूंगा केंद्र सरकार और आयकर विभाग का सात निश्चय के भ्रष्टाचार में कार्रवाई हो रही है. बिहार में स्वास्थ्य सेवा ठीक है तो मंत्री इलाज कराने दिल्ली क्यों जाते हैं. जदयू के लोग रामविलास पासवान से नहीं मिलने देने का आरोप लगा रहे हैं. नीतीश कुमार पाप से मिलने कब गए. उन्हें तो पता ही नहीं था कि रामविलास पासवान की तबियत खराब थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद कहा है. आखिरी सांस तक रामविलास पासवान मेरे साथ हैं. आज सब लोग मेरे पापा को लेकर राजनीति कर रहे हैं. मुझे और मेरी मां को तकलीफ होती है.
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में रोजगार की पूरी संभावना है. पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में काफी रोजगार की संभावना है. नीतीश कुमार ने रोजगार के लिए कुछ किया नहीं किया. 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार कभी सीएम नहीं बनेंगे. नीतीश कुमार के कार्यकाल में भ्रस्टाचार की जांच होगी. दोषी पाए गए तो जेल भी जाना पड़ेगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट