द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार समेत पूरे देश में कोरोना का क़हर लगातार जारी है. बिहार में कोरोना विस्फोट काफी तेजी से हुआ है. बीते पांच दिनों में करीब 80 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार समेत पूरे देश में पूर्ण तालाबंदी है. इसके कारण गरीब और मजदूर वर्ग को खाना-राशन की समस्या आ गई है.
हालांकि सरकार की ओर से सभी राशन कार्डधारियों को अनाज देने की बात कही गई है. लेकिन बड़ी आबादी के पास राशन कार्ड नहीं होने को लेकर काफी दिक्कतें आ रही हैं. इस बीच केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि बिहार सरकार उन 14 लाख लोगों की सूची जल्दी भेजे जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत अनाज नहीं मिल पा रहा है, ताकि उनके लिए अनाज भेजा जा सके. लेकिन जानकारी के मुताबिक अब बिहार सरकार की ओर से ये जानकारी नहीं भेजी गई है जिसको लेकर जमुई सांसद और लोजपा प्रमुख चिराग पासवान गुस्सा गए हैं.
राशन देने में हो रही है परेशानी
चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर लाभार्थियों की सूची केंद्र सरकार को न भेजने का आरोप लगाया है. चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि केंद्र सरकार ने तमाम प्रदेशों से बचे हुए लगभग 39 लाख राशन कार्ड धारकों की सूची जल्द भेजने को कहा है. इसमें बड़ी संख़्या लगभग 14.5 लाख बिहार के लाभार्थियों की है. केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों के बाद भी बिहार सरकार ने अभी तक सूची नहीं भेजी है, जिसके कारण लगभग 14.5 लाख बिहारवासियों को राशन मुहैया करने में परेशानी बनी हुई है.
चिराग पासवान ने आगे लिखा कि जिनका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं है, वह काफ़ी दिक़्कत में हैं. बिहार में लगभग 14.5 लाख लोगों को इससे जोड़ा जाना है, लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी तक लाभार्थियों की सूची केंद्र को नहीं दी है, जिससे उन्हें राशन का लाभ नहीं मिल रहा है. मुझे विश्वास है जल्द नीतीश कुमार जी इसपर कदम उठाएंगे.