द एचडी न्यूज डेस्क : आज पूरा देश राखी का त्यौहार मना रहा है. आम लोगों के साथ-साथ नेता भी बड़ी धूमधाम से राखी का त्योहार मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लगातार पोस्ट देखने को मिल रहे हैं. वहीं राखी के इस अवसर पर चिराग पासवान राखी बंधवाते हुए इमोशनल हो गए हैं.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा है कि, राखी का यह त्योहार भाई-बहनों में आपसी विश्वास का प्रतीक है. एक साल में राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने मेरे हंसते-खेलते परिवार में कितना कुछ बदल दिया. पिछले वर्ष की यह तस्वीरें बयां करती है.
आगे चिराग ने कहा कि मेरी शुभकामनाएँ है कि हर भाई बहन सदा एक दूसरे के साथ उम्र भर इस प्यार और विश्वास के रिश्ते को निभाए.