द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव अपने चरम मुकाम पर पहुंच चुका है. पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. दूसरे चरण के प्रचार जारी है. इस बीच नेता एक-दूसरे पर कटाक्ष करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. 26 अक्टूबर को बिहार के मुंगेर जिले में हुए गोलीकांड के बाद से बिहार की राजनीति गरमा गई है. एक तरफ बिहार में चुनावी माहौल तो दूसरी तरफ जिले में तनाव से सियासी पारा बदल गया है. इसी कड़ी में लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस हत्याकांड के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा है कि इस का जिम्मेवार जदयू और मुख्यमंत्री को बताया है.
दरअसल, चिराग दरभंगा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे तभी उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुंगेर में दुर्गा भक्तों के ऊपर ये महिषासुर सरकार ने गोलियां चलाई, बिना मुख्यमंत्री के इजाजत के गोलिया नहीं चल सकती हैं. जिस तरीके से गोली चलाई राम भक्तों के ऊपर, दुर्गा भक्तों के ऊपर 10 तारीख को बिहार की जनता बता देगी कि महिषासुर का किस तरह उनका वध किया जाता है.

दरभंगा में चिराग एलजेपी प्रत्याशी राजकुमार झा के लिए प्रचार कर रहे थे. उसी दौरान चिराग ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि अगली सरकार लोजपा की ही बनने जा रही है. वहीं उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी का चेहरा उतरा हुआ नहीं है, गुस्से से भरा हुआ है. क्यों गुस्सा आ रहा है, समझ में नही आ रहा है. हार सामने दिख रही है. मुख्यमंत्री हार से इतना क्यों डर रहे हैं, उनको हार सामने दिखाई पर रही है.