द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में तीसरे और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार चल रहा है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू है. बिहार में 15 जिलों में 78 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है. तेजस्वी ने सीएम पर लगातार तीन ट्वीट किए है. चिराग लगातार सीएम नीतीश पर कटाझ करने से पीछे नहीं आ रहे हैं.
चिराग पासवान ने ट्वीट के जरिए कहा कि अब नहीं तो कभी नहीं की नीति पर चलना होगा. इस बार साहब ने पिछले पांच साल का हिसाब दिया नहीं, अब साहब सन्यास ले रहें है. पांच वर्ष के बाद साहब आप का आशीर्वाद मांगने भी नहीं आएंगे. इस बार जब आना था आशीर्वाद लेने तब तो कुछ किया नहीं अगली बार साहब को कुछ करने की ज़रूरत भी नहीं है.

जदयू के नेता भाजपा के प्रत्याशियों के साथ तीसरे चरण के मतदान में भी भीतरघात कर रहे है. आप सभी से अपील है की भाजपा के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दें. जदयू को दिया गया एक भी वोट कल बिहार में कोई परिवर्तन नहीं करेगा. जस की तस स्तिथि बनी रहेगी.
साहब के 15 साल के शासन के बाद भी पलायन, बाढ़, शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ, समय पर डिग्री, सरकारी भर्ती और पर्यटन ग़रीबी की समस्या जस कि तस बनी हुई है. अपना आशीर्वाद बिहार में बदलाव के लिए दें. अपना आशीर्वाद #बिहार1stबिहारी1st के लिए दें.
शिवम झा की रिपोर्ट