द एचडी न्यूज डेस्क : बाल बाड़ी केंद्र इन दिनों में बिहार में तेजी से अपना पाव पसार रहा है. आज बिहार के भोजपुर जिला में एक नए केंद्र खोल दिया है. बाल बाड़ी केंद्र के सचिव उमेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ आरा में एक केंद्र का शुभारंभ किया.
आपको बता दें कि आरा पंचायत के धमार वाड नंबर-सात गांव चंन्दा दिव्या सिन्हा सेविका-2 सेंटर खोला गया. इस मौके पर अध्यक्ष राम दास, उपाध्यक्ष रघुनाथ, सचिव उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष कुन्दन कुमार और सुपरवाइजर अरुण कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे. उमेश शर्मा ने कहा कि बिहार में अबतक 2223 केंद्र खोला जा चुका है.