द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के चलते प्रदेश के इतिहास में पहली बार दूरदर्शन पर कुछ दिनों के लिए लगातार क्लास चलेंगी. 20 अप्रैल से इसकी शुरुआत हो रही है. बिहार शिक्षा परियोजना का दावा है कि क्लास लगने की सूचना 32 लाख विद्यार्थियों को दे दी गई है. वे अपने अपने घरों में दूरदर्शन बिहार समेत 11 से अधिक चैनलों पर यह कार्यक्रम देख सकेंगे. क्लास का समय सुबह 11:05 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा. बिहार शिक्षा परियोजना ने इस कार्यक्रम को मेरा दूरर्शन-मेरा विद्यालय नाम दिया है.
इस कार्यक्रम में दोनों कक्षाओं कक्षा 9 और 10 के लिए 27-27 मिनट के दो पीरियड लगेंगे. परियोजना विशेषज्ञों ने इन क्लासों को लॉकडाउन से जोड़ते हुए एक स्लोगन भी गढ़ा है. स्लोगन है सुरक्षित रहें-पढ़ते रहें. अभी यह क्लास 26 तारीख तक चलेगा. इसके बाद इसे बढ़ाया जाएगा. हालांकि लॉकडाउन हटते ही इसके बंद होने की बात कही जा रही है. इसके बाद विद्यालय के नियमित सत्र शुरू किया जाएगा. उसकी अलग से तिथि तय की जाएगी.
सोमवार से दूरदर्शन पर नई तकनीक के साथ शुरू होने वाली पढ़ाई गणित, विज्ञान कि पढ़ाई के साथ शुरू होगी. इसमे आधे घंटे नवमी एवं आधे घंटे दसवीं कक्षा की क्लास चलेगी. इसमें विषय के मुताबिक वीडियो इकोवेशन संस्था ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके तहत नवमीं के छात्र गणित के नंबर सिस्टम, विज्ञान के मोशन एवं सामाजिक विज्ञान के फ्रेंच रिवोल्यूशन चैप्टर पढ़ेगें. वही दसवीं कक्षा के बच्चे गणित विषय में रियल नंबर्स, विज्ञान विषय में केमिकल रिएक्शन व इक्वेशन के अलावा सामाजिक विज्ञान में कृषि की पढ़ाई कर सकेंगे.
इस कार्यक्रम में 9वीं के 15.64 लाख और 10वीं के 15.37 लाख विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस क्लास का कंटेंट बिहार शिक्षा परियोजना एवं यूनिसेफ ने मिलकर तैयार किया है. जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में कितने बच्चों ने दूरदर्शन का कार्यक्रम देखा, इसका ठीक-ठीक आकलन संभव नहीं है.
दूरदर्शन के जरिए 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्र-छात्रा ना सिर्फ अपने बचे सिलेबस को घर बैठे पूरा करेंगे, बल्कि उन बच्चों को कोरोना से बचने के लिए क्या करना चाहिए इसके लिए भी जागरूक किया जाएगा. जानकारी के अनुसार हर वीडियो में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर दो मिनट का संदेश भी दिया गया है.