द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन देने का ऐलान किया है. ऐलान के अनुसार 15 से 18 साल तक के बच्चों को सोमवार से टीकाकृत किया जाएगा. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. तीन जनवरी को सुबह 10 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अभियान की शुरुआत राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस से करेंगे. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंच गए हैं.
2801 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
आपको बता दें कि राज्य में लगभग 2801 केंद्रों पर किशोरों को कोरोना का टीका लगेगा. केंद्रों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है. बीते दिनों बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने अन्य अधिकारियों के साथ पीसी कर इस संबंध में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि राज्य में लगभाग 83.46 लाख बच्चों को वैक्सीन लगाई जानी है. साल 2007 के पहले जन्म लेने वाले सभी बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी.
बच्चों को केवल कोवैक्सीन ही लगेगी
उन्होंने बताया था कि बिहार में सभी बच्चों को केवल कोवैक्सीन ही लगेगी. इसके अलावा उन्हें अन्य कोई वैक्सीन नहीं दी जाएगी. राज्य के पास अभी 14 लाख कोवैक्सीन के डोज हैं. वहीं, पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण 1 जनवरी, 2022 से कोविन ऐप कराया जा सकता है. हालांकि, बिहार में ऑनस्पाट रजिस्ट्रेशन का ज्यादा चलन है, ऐसे में तीन जनवरी से सेंटरों पर भी रजिस्ट्रेशन होगा. स्कूलों में भी कैंप लगाकर बच्चों टीकाकृत किया जाएगा. अभिभावक उनके साथ रहें, ऐसा कोई अनिवार्य है.