द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संक्रमण के इस संकट काल मे बिहार सरकार लोगों की मदद के लिए हरसंभव मदद कर रही है. सरकार लोगों की मदद के लिए हर सम्भव कोशिश ने जुटी है. बिहार सरकार ने फैसला किया है कि अब राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सभी बच्चों को 200 ग्राम का दूध पाउडर दिया जाएगा. पाउडर से दूध बनाकर बच्चे उसका सेवन कर सके.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इतनी मात्रा में पाउडर से बच्चे एक 11 दिन दूध पी सकेंगे. फिलहाल एक महीने के लिए दूध पाउडर दिया जा रहा है. गौरतलब हो कि राज्य में एक लाख से पांच हजार आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है.
सूचना और जनसम्पर्क विभाग के निदेशक ने बताया कि बिहार के 95 लाख राशन कार्डधारियों के खाते में एक-एक हजार रुपए फिलहाल भेज दिए गए हैं. वहीं अन्य लोगों के खातों में भी राशि भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि राशनकार्ड के लिए लंबित और अस्वीकृत किए गए आवेदनों की पुन: समीक्षा कर नौ लाख आवेदनों को स्वीकृत भी कर लिया गया है. शीघ्र ही इन्हें भी राशि भेज दी जाएगी.
वहीं वैसे लोग जिनके पास राशनकार्ड नहीं हैं, उनका सर्वे जीविका दीदियों को करने का काम सौंपा गया हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित कर इन्हें भी एक एक हज़ार रुपए दिए जाने है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि दरभंगा के भालपट्टी आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गई है.