द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के बीच स्कूलों को खोलने को लेकर केंद्र सरकार ने नया गाइडलाइन जारी किया है. हालांकि अभी गाइडलाइन पर केंद्र सरकार को अंतिम फैसला लेना बाकी है. एनसीईआरटी की तरफ से तैयार किए गए ड्राफ्ट में स्कूल खोलने के लिए छह चरण तय किए गए हैं. एनसीईआरटी की तरफ से तैयार किए गए ड्राफ्ट में स्कूलों के अंदर बच्चों को और ऑड इवेन के आधार पर हफ्ते में तीन दिन आने का सुझाव दिया गया है या फिर दो शिफ्ट में भी बच्चों को बुलाने की बात कही गई है.
इतना ही नहीं गाइडलाइन में यह भी सुझाव दिया गया है कि स्कूलों को कमरे की बजाय खुले में चलाया जाए. मौसम खराब होने की स्थिति में अगर कमरे में क्लास लगानी पड़े तो एयर कंडीशनर को बंद रखा जाए और खिड़की दरवाजे खुले रखे जाएं. साथ ही साथ ट्रांसपोर्ट में एक सीट पर एक ही बच्चे को बैंक में की व्यवस्था हो.
एनसीईआरटी ने केंद्र सरकार को जो ड्राफ्ट सौंपा है उसमें स्कूल खोलने के लिए छह चरण रखे गए हैं. पहले चरण में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी. एक हफ्ते बाद दूसरे चरण में नौवीं और दसवीं की क्लास शुरू होगी. दो हफ्ते बाद छठी क्लास से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई शुरू होगी.
वहीं, तीन हफ्ते बाद क्लास थ्री से पांचवी तक की पढ़ाई शुरू होगी जबकि चार हफ्ते बाद पहली और दूसरी क्लास की पढ़ाई शुरू होगी. पांच हफ्ते के बाद अभिभावकों से इस बात पर सहमति ली जाएगी की नर्सरी और किसी की पढ़ाई शुरू की जाए या नहीं.