GIRIDIH: गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम को लेकर बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम का शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के तिसरी इकाई के तहत आवासीय विद्यालय के सैकड़ों बच्चों से बीडीओ संतोष प्रजापति व सीओ असीम बाडा ने एक साथ शपथ दिला कर कराया गया।
तिसरी के संत मैरिज स्कूल, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के लड़कियों व छात्राओं ने रविवार शाम को कैण्डल जलाकर बाल विवाह रोकथाम को लेकर शपथ ली। सैकड़ो बच्चो ने शपथ में कहा कि 18 से कम उम्र शादी करने वाले समारोह में शामिल नहीं होंगे।
बाल विवाह रोकने के लिये 1098 का सहयोग लेंगे। अपने अपने गांव में बाल विवाह रोकथाम के लिये जागरूक करेंगे।संस्था के सुरेंद्र पंडित ने कहा कि बाल विवाह में पूर्ण रोक लगाने में तभी संभव होगा जब बच्चों की भागीदारी व जागरूक होंगे।
तभी बाल विवाह मुक्त भारत बन सकेगा। कार्यक्रम में संस्था के जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित, संदीप नयन, उदय राय, भरत पाठक, राजु सिंह विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।
गिरिडीह तिसरी से मनोज लाल बर्णवाल की रिपोर्ट