PATNA: दो साल कोरोना का कहर झेल चूके बिहार में रौनक लौटी है। ऐसे में बच्चों के लिेए यह साल खुशियों का साल है जिसमें गर्मी की छुट्टी की मस्ती अब देखने को मिल रही है। ऐसा ही नजारा पटना के बिहटा रोड स्थित वाटर पार्क में देखने को मिला। पानी ही पानी के बीच बच्चों ने जमकर मस्ती की। उछल कूद के साथ बच्चों ने जमकर डांस किया।
ओपेन माईंड के छात्रों ने मानो धमाल मचा दिया। धमाल मस्ती और गर्मी से निजात पाते बच्चों के चेहरे पर खुसी साफ तौर पर देखी जा सकती है। बच्चो ने द एच डी मीडिया से खास बातचीत में बताया कि पिछले दो साल से कोरोना की वजह से घर में कैद रहने के बाद आजादी मिली है।
स्कूल की परीक्षा भी खत्म हो गई है। स्कूल की तरफ से वाटर पार्क का नाम सुनते है सारे बच्चे खुस हो गए। पैरैन्टस ने भी मना नहीं किया। हाल के दिनों में गर्मी बढ़ी है जिसका उपाय वाटर पार्क से बढ़िया हो ही नहीं सकता। पानी की बौछारों के साथ साथ वाटर पार्क के सभी क्षेत्रों में बच्चों की मस्ती देखी जा रही थी। पटना के ओपेन माईड स्कूल और कंकड़बाग लोहिया नगर माउंट कॉर्मेल के बच्चों ने वाटर पार्क में फूल इंज्याय किया। स्कूल की शिक्षिकाओं और ट्रेनर की मदद से वाटर पार्क का भरपूर आनंद लिया।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट